भोपाल में डाक्टर ने मरीज युवती से किया दुष्कर्म - Aajbhaskar

खबरे

Monday, October 30, 2023

भोपाल में डाक्टर ने मरीज युवती से किया दुष्कर्म




आज भास्कर,जबलपुर : भोपाल महिला थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर हमीदिया अस्पताल में पदस्थ डाक्टर के खिलाफ कई दिनों तक दुष्कर्म करने का केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपित डाक्टर की तलाश कर रही है।

महिला थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा निवासी 19 वर्षीय युवती ने 27 अक्टूबर दिन शुक्रवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया कि उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। वह दो माह पहले अपना इलाज कराने हमीदिया अस्पताल आई थी। तब डाक्टर दीपक नायक ने उसका इलाज किया था। इस वजह से उसकी दीपक नायक से बातचीत होने लगी थी। उपचार कराने के बाद वह वापस छिंदवाड़ा चली गई थी। 15 दिन पहले डाक्टर ने युवती को फोन पर बताया कि तुम्हारी रिपोर्ट आ गई है। भोपाल आकर ले जाना। वह 15 अक्टूबर को रिपोर्ट लेने हमीदिया अस्पताल पहुंची। डाक्टर दीपक ने युवती को रिपोर्ट सौंपते हुए बोला कि तुम्हें इलाज के लिए कुछ दिन भोपाल में रुकना पड़ेगा। यदि तुम चाहो तो मेरे घर पर रह सकती हो। भोपाल में युवती का किसी से परिचय नहीं होने के कारण वह डाक्टर दीपक की बातों में आकर उसके फ्लैट पर रुकने को तैयार हो गई। इन दिनों दीपक की पत्नी अपने मायके उड़ीसा गई हुई है। इसका फायदा उठाते हुए दीपक ने युवती के साथ रोज दुष्कर्म करना शुरू कर दिया। डाक्टर के घर पर मौजूद नहीं रहने पर युवती 27 अक्टूबर शुक्रवार को सीधे महिला थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करा दी।




शरद सेठ