तेंदूखेड़ा और डोभी में कांग्रेस कार्यालय का हुआ शुभारंभ - Aajbhaskar

खबरे

Monday, October 30, 2023

तेंदूखेड़ा और डोभी में कांग्रेस कार्यालय का हुआ शुभारंभ


आज भास्कर : तेंदूखेड़ा ज्यों ज्यों चुनाव की तारीख नजदीक आती चली जा रही है त्यों त्यों चुनाव प्रचार प्रसार भी गति पकड़ता चला जा रहा है।इसी सिलसिले में विगत दिनों विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तेंदूखेड़ा नगरीय क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम डोभी में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ नेता डा, संजीव चांदोलकर,डा बसंत मणी पांडे, विधायक संजय शर्मा, अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत दीवान शेलेंद्र सिंह एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस मौके पर पहुंचे विभिन्न नेताओं ने अपनी अपनी बात रखते हुए कांग्रेस पार्टी के त्याग बलिदान और समर्पण का उल्लेख करते हुए भाजपा शासन काल में मंहगाई चरम सीमा, महिलाओं के साथ हुये अत्याचार, युवाओं के साथ नौकरियों में किये गये घोटाले, धार्मिक स्थलों पर किये गये घोटाले और घटिया निर्माण और चुनाव के ऐन वक्त पर घोषणाओं को छलावा बताते हुए केवल कमीशनखोरी वाली सरकार बनाया।: इस मौके पर नगर के प्रतिष्ठित एवं भाजपा के वरिष्ठ मनोज जैन तथा अनिल स्वदेशी ने संजय शर्मा के नेतृत्व स्वीकार करते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। वहीं अनुसूचित जाति वर्ग के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर विधायक संजय शर्मा ने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में आप के विश्वास को कायम रखते हुए हमेशा हमेशा के लिए आपके दुख सुख में साथ खड़े रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन रवि नामदेव के द्वारा किया गया।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजीव मिश्रा देवेंद्र पटेल (गुड्डू भैया), तीरथ पटेल संतोष पटेल सुश्री मोना कोरव शोभा सिंघई सुनील जैन अशोक राय महेंद्र तिजोड़ी वाले अजय गुप्ता वीरेंद्र मोदी कमलेश पुजारी राधेश्याम रपरया हनुमत पटेल शंकर पटेल , ठाकुर वीरेंद्र सिंह किशोर राय ठाकुर राघवेंद्र सिंह वीरेंद्र अगरैया शिवकुमार बसेडिया भूपेंद्र जयवार वीरेंद्र दलाल कीरत पटेल मनोज जैन ओमप्रकाश पटेल राजेंद्र परसुइया प्रसन्न जयवार अजय परिधान रवि नामदेव अरुण वाजपेई राजेश जैन दिनेश जैन दीवान लेखराज सिंह जे एल सेन गोविंद पटेल ठाकुर साहब मनकापुर हर्ष पटेल अंकित अग्रवाल,श्रीमती सपना वर्मा प्रतीक स्वदेशी नितिन मिश्रा महेंद्र पटेल अरविंद पटेल सतीश जैन जित्तू तिजोडी वाले आशाराम जाटव मेहरबान जाटव सीताराम जाटव कोमल खोजर रामू मिश्रा गुलाब पाली मोहन विश्वकर्मा गणेश सेन वृन्दावन पटेल भाईजी ठाकुर अशोक सोनी नारायण विश्वकर्मा रज्जू शर्मा गोबिंद महाराज राधेश शर्मा श्रीकांत गुप्ता जी, छोटू श्रीवास्तव सोनू जाटव रामकिशन कुशवाहा हृदेश पाली आदर्श राय तेजराम जाटव श्रीकांत मोदी राहुल अहिंसा ओमप्रकाश राय पुरषोत्तम राय गोविंद पाली धर्मेन्द्र विश्वकर्मा अब्बास खान श्याम पटवा गेंदालाल जाटव मोहन जाटव मनोज ठाकुर बाबूलाल ठाकुर अजय शर्मा शेख अजीम कुरेशी देवीसिंह कुशवाहा तोताराम तिवारी समेत समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।