आज भास्कर,तेंदूखेड़ा: तेंदूखेड़ा मे अध्यन कर हायरसंकेंड्री तक की शिक्षा तेंदूखेड़ा से ही प्राप्त करने के बाद नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपवरांत चिरायु कॉलेज भोपाल से एम बी बी एस की। शिक्षा प्राप्त करने के बाद तंेदूखेड़ा के ही प्रतिष्ठित पुरूषोत्तम पटेल की सुपुत्री डा. गीता पटेल अनुबंध के तहत अब तेंदूखेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे अपनी स्वास्थ्य सेवायें देंगी। गौरतलब रहे कि डा. गीता पटेल ऐसे समय मे यहां सेवायें देने पहुची है जब तंेदूखेड़ा मे डाक्टरांे की बेहद कमी है। निश्चित तौर पर इनकी सेवाओं से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
Monday, October 30, 2023

आज भास्कर,तेंदूखेड़ा: तेंदूखेड़ा मे अध्यन कर हायरसंकेंड्री तक की शिक्षा तेंदूखेड़ा से ही प्राप्त करने के बाद नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपवरांत चिरायु कॉलेज भोपाल से एम बी बी एस की। शिक्षा प्राप्त करने के बाद तंेदूखेड़ा के ही प्रतिष्ठित पुरूषोत्तम पटेल की सुपुत्री डा. गीता पटेल अनुबंध के तहत अब तेंदूखेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे अपनी स्वास्थ्य सेवायें देंगी। गौरतलब रहे कि डा. गीता पटेल ऐसे समय मे यहां सेवायें देने पहुची है जब तंेदूखेड़ा मे डाक्टरांे की बेहद कमी है। निश्चित तौर पर इनकी सेवाओं से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
हमारे बारे में
आज भास्कर एक हिंदी समाचार पोर्टल है, जो विभिन्न क्षेत्रों से ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरें प्रदान करता है। आज भास्कर विश्वसनीय और विशेष रूप से स्थानीय और राष्ट्रीय खबरों को प्राथमिकता देती है।