रैली के रूप में पहुंचे पार्टी के हजारों की तादाद में समर्थकों की भीड़
आज भास्कर, जबलपुर: आज विधानसभा 2023 के चुनाव को लेकर पनागर विधानसभा से आम आदमी पार्टी ने पंकज पाठक को अपना प्रत्याशी घोषित किया है । जिसके तहत वह आज अपने हजारों की तादाद में समर्थकों के साथ रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और उन्होंने वहां पर अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। उन्होंने बताया कि उनको क्षेत्र में बहुत ज्यादा जन समर्थन मिल रहा है , मतदाताओं का प्यार देखकर उनको अपनी जीत का पूरा भरोसा है। क्योंकि जनता कांग्रेस और बीजेपी के शासन को देख चुकी है, और वह अब बदलाव चाहती है ।इसलिए आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित है । समर्थकों में मनीष शर्मा प्रफुल्ल सक्सेना संतोषी वर्मा चंद्रमणि वर्मा, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आज आम आदमी पार्टी के कैंट विधानसभा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने भी अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया और उन्होंने भी विधानसभा में बदलाव का दावा किया उनका कहना था की आज जनता एक ही परिवार के शासन से परेशान हो चुकी है विकास कर शून्य है इसलिए लोग उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करने का वादा कर रहे हैं।