कांग्रेस का षडयंत्र जनता के सामने उजागर...
आज भास्कर : भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटैल ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुये कहा कि कांग्रेसी नेता तुष्टिकरण में अंधे हो गये हैं,इसलिए वह हमारी भारतीय परंपराओं और विरासत का उपहास उड़ा रहे हैं।साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुये कहा कि कन्या पूजन में दिग्विजय सिंह ने जिस तरह के भाव व्यक्त किए हैं,वे निहायत ही निंदनीय हैं और कांग्रेस के पूरे चरित्र को उजागर करते हैं और बड़ा दुर्भाग्य है कि नर्मदा परिक्रमा करने के बाद भी दिग्विजय सिंह का विवेक जागृत नहीं हुआ,कांग्रेस की पहचान सामंतशाही और परिवारवाद ही हैं,इसके अलावा वे जो भी करते हैं,वो सब कुछ छलावा है और जनता पूरा षडयंत्र समझ चुकी है....