नई परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी, देखें लिस्‍ट - Aajbhaskar

खबरे

Monday, October 2, 2023

नई परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी, देखें लिस्‍ट


आज भास्कर  : मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर ने आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी परीक्षा समय पर कराने की मंशा से अहम कदम उठाया है। इसके तहत परीक्षा कैंलेंडर जारी कर दिया गया है। 2018-19 से लेकर 2022-23 के बैच कैलेंडर में शामिल किए गए हैं। इस कदम से प्रदेश के विभिन्न कालेजों में कार्यरत छात्रों ने राहत की सांस ली है। बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस के प्रथम वर्ष से लेकर अंतिम वर्ष के लिए मंथवार प्रथम से लेकर अंतिम सेमेस्टर तक की परीक्षा का खाका तैयार कर लिया गया है। इसमें मुख्य परीक्षा से लेकर सप्लीमेंट्री परीक्षा शामिल है। परीक्षा के लिए जनवरी 2024 से लेकर सितम्बर 2027 तक का कैलेंडर बनाया गया है।

परीक्षाएं विलंबित कराने को लेकर यूनिवर्सिटी की कार्यशैली पर सवाल उठते रहे हैं

एमयू के परीक्षा नियंत्रक डा.सचिन कुचिया के अनुसार विवि सभी पाठ्यक्रम में समय पर परीक्षाएं कराने के लिए प्रयासरत है। जिससे की छात्रों को समय को लेकर किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। दरअसल, एमयू की स्थापना के बाद से ही यहां से संचालित ज्यादातर पाठ्यक्रम में परीक्षाएं विलंबित कराए जाने को लेकर यूनिवर्सिटी की कार्यशैली पर सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में अब यूनिवर्सिटी ने सभी पाठ्यक्रमों में परीक्षाएं समय पर कराने की दिशा में कवायद शुरू की है। हालांकि नर्सिंग के छात्रों के पिछड़े हुए सत्रों की परीक्षा का मामला अभी भी अदालत में विचाराधीन है।

#aajbhasker, #todeynews, #latestnews,