किशोर न्याय बोर्ड कटनी में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर - Aajbhaskar

खबरे

Monday, October 2, 2023

किशोर न्याय बोर्ड कटनी में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर


आज भास्कर, जबलपुर  : मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री धरमिन्दर सिंह राठौड के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री निलेश कुमार जिरेती के निर्देशन में आज किशोर न्याय बोर्ड कटनी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।

उक्त अवसर पर प्रधान मजिस्टेªट किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती रंजना चतुर्वेदी ने शिविर में उपस्थित बालकों एवं उनके परिजनों को नालसा द्वारा संचालित बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवा योजना 2015 के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने किशोरों से होने वाले अपराधों की एवं अपराध कैसे कम हो उसकी भी जानकारी दी। पीएलवी आराधना तिवारी एवं प्रीति सेन ने विधिक योजनाओं की‌ जानकारी विस्तारपूर्वक से दी। किशोर न्याय सदस्य मंजुला दिक्षित एवं किशोर न्यायालय के स्टाफ, अधिवक्तागण एवं किशोर बच्चों की उपस्थिति रही।

#aajbhasker, #todeynews, #latestnews, #jabalpur,