आज भास्कर , मध्य प्रदेश : सिहोरा ब्लाक संगठन मंत्री पवन सोनी के संयोजन में शासकीय अस्पताल सिहोरा में मरीजों को फल वितरण एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अमोल चौरसिया के मुख्य आतिथ्य में,बिहारी पटेल की अध्यक्षता में, जितेन्द्र श्रीवास्तव,बाबा कुरेशी,राजेश चौवे,सुदीप पांडे,विनीत श्रीवास्तव,नवनीत शुक्ला के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
अमोल चौरसिया ने अपने उद्बोधन में महात्मा गांधी के धर्म निरपेक्ष एवं छुआ छूत मुक्त समाज की अवधारणा से अवगत कराया।पवन सोनी ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आधुनिक युग के देव अवतार बतलाते हुए सभी से उनके बतलाए मार्ग पर चलने का अनुरोध किया।
संगोष्ठी के उपरांत सभी कांग्रेस जन महात्मा गांधी अमर रहें के नारे लगाते हुए शासकीय अस्पताल सिहोरा पहुंचे एवं सभी मरीजों का हाल जानकर उन्हें फल वितरण किया।
फल वितरण के उपरांत सभी कांग्रेसियों ने मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए रघुपति राघव राजा राम का भजन किया। कार्यक्रम में मंच संचालन वीरेन्द्र पटेल ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गिरधर सरावगी,राजेश पटेल,आलोक पांडे,जमीला बानो,दिलीप जैन,लाल बहादुर पाठक,कौशल दाहिया,साजिद अंसारी, उमा कान्त चौरसिया,बिट्टू खान,अभिनाश शुक्ला,लछमन पटेल,धर्मेंद्र पटेल,अनिल पटेल,मोहित बर्मन,मनोज पटेल,तेजीलाल दाहिया,राकेश दाहिया सहित अनेकों कांग्रेस जन उपस्थित थे।
#aajbhasker, #todeynews, #latestnews,