विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला जेल कटनी में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, October 11, 2023

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला जेल कटनी में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर


आज भास्कर : मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री धरमिन्दर सिंह राठौड के मार्गदर्शन में जिला जेल कटनी में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर में जिला चिकित्सालय कटनी से डॉ. की टीम द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

उक्त अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री निलेश कुमार जिरेती के द्वारा नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विलांग व्यक्तियों के लिये विधिक सहायता) योजना 2015 के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी हेतु हुये जेल बंदियों की समस्याए सुनी और उनके निराकरण हेतु जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा बंदियों को उनके विधिक अधिकार और कर्त्तव्यों से अवगत कराया। साथ ही जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनुज चंसौरिया के द्वारा बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता योजना और प्ली-बार्गेनिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री प्रभात चतुर्वेदी सहित जेल स्टॉप एवं बंदीगण उपस्थित रहें।