बिजली की चपेट में युवक गम्भीर,जबलपुर रेफर - Aajbhasker

खबरे

Wednesday, October 11, 2023

बिजली की चपेट में युवक गम्भीर,जबलपुर रेफर

 

आज भास्कर: मंगलवार की सुबह नोरोजबाद थाना अंतर्गत बिजली विभाग के सब स्टेशन में कार्यरत अभिलाष पिता उत्तम लाल त्रिपाठी उम्र 27 वर्ष बिजली की चपेट में आने से गम्भीर रूप से जख्मी हुए है।सुबह सवेरे हुई इस घटना के बाद पीड़ित को नोरोजबाद अस्पताल ले जाया गया,जहाँ प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया है,हादसे में करींब 65 फीसदी से अधिक प्रभावित पीड़ित को जिला अस्पताल में भी ज़रूरी उपचार कर 108 की मदद से जबलपुर रेफर किया गया है।पीड़ित नोरोजबाद का बताया जा रहा है।इस पूरे मामले में किन कारणों से और किसकी लापरवाही से घटना घटित हुई है,फिलहाल साफ नही है।