आज भास्कर, सिहोरा :राष्ट्रीय राजमार्ग 30 जबलपुर-रीवा हाईवे पर गांधीग्राम से रामपुर धमधा तक करीब दो किलोमीटर के रास्ते में ब्लू डस्ट, आयरन और मैंगनीज, लेटराइट मुरम दिन और रात के समय ओवरलोड वाहनों के दबाव के कारण हाईवे सड़क की पटरी धूल की गर्त में तब्दील हो गई है। भारी वाहनों के गुजरते ही सड़क पर धूल का गुबार उड़ता है हालत यह है कि दो पहिया वाहन चालक और राहगीरों का इस धूल के गुबार के कारण दम घुट रहा है।
सड़क पर धूल की वजह से नहीं दिखते वाहन
मुरम और मिट्टी की गर्द वहां के गुजरते ही हवा में फैल जाती है जिसके कारण सामने से आने दूसरे वाहन दिखाई नहीं देते। धूल के गोबर के कारण बस का इंतजार कर रहे लोगों का दम घुटने लगता है। दोपहिया वाहन चालक व राहगीरों को धूल की वजह से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी रात के समय होती है।
प्रशासन व अधिकारियों की अनदेखी
प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां इसी मार्ग से रोजाना गुजरती है लेकिन इसको लेकर अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जाना यह बताता है कि आम लोगों की परेशानियों से अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं है
By Sharad saith