- भजपा कांग्रेस के बैनर नियमों की उड़ा रहे धज्जियां
आज भास्कर, सिहोरा: मझौली से सिहोरा,जबेरा, विधानसभा को जोड़ने वाली वयस्तम रोड के कमानिया गेटों पर बीजेपी के राजनीतिक पोस्टर खुलेआम लगे हुए है।जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन है। इसके बाबजूद यह सारे बैनर अलग अलग जगह में लगे हुए है, नगर परिषद कार्यालय मझौली से सिहोरा विधानसभा की ओर जाने वाले कमानिया गेट पर तो वही वार्ड क्रमांक 12 में सीसी रोड निर्माण कार्य के भूमि पूजन वार्ड क्रमांक 8 शासकीय कन्या महाविद्यालय मझौली विष्णु बाराह मंदिर में भूमि पूजन तो वही वार्ड क्रमांक 1, और 2 की नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र सामुदायिक भवन एवं शासकीय प्राथमिक शाला वार्ड क्रमांक 1, वार्ड क्रमांक 5 सामुदायिक भवन बचैया रोड़ वार्ड क्रमांक 7 रामनगर कालोनी सामुदायिक, स्वास्थ्य केंद्र मझौली में चलने वाली एंबुलेंस 108 तो वार्ड क्रमांक 9 ,10 तो वही वार्ड क्रमांक 12 बावली मैं भूमि पूजन एवं लोकार्पण पत्थर लोकार्पण बीजेपी के राजनीतिक पोस्टर खुलेआम लगे हुए है। जो कि साफतौर से आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन है नियमों के मुताबिक अब बिना अनुमति सरकारी स्थान पर राजनीतिक प्रचार प्रसार करना भारी पड़ सकता है. यदि संपत्ति स्वामी की इजाजत के बिना कोई भी व्यक्ति दीवार पर स्याही, पोस्टर आदि से कुछ भी अंकित करता है तो ऐसी स्थिति में संपत्ति निरूपण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।
By Sharad Saith