उदय निधि, ए राजा को मिलें कड़ी सजा - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, September 10, 2023

उदय निधि, ए राजा को मिलें कड़ी सजा



Highlights : 
  • पूर्व आईएएस पंडित वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में केसरिया झंडा लिए हुए निकला सनातन मार्च
  • कटंगा क्रासिंग से लेकर शंकराचार्य चौक गोरखपुर तक गूंज उठा जय ,जय, श्री राम, और हर, हर ,महादेव का जय घोष

आज भास्कर, जबलपुर :  उदय निधि, ए राजा के द्वारा सनातन के विरुद्ध जो अमर्यादित टिप्पणी की गई है उसको लेकर आज पूर्व आईएएस पंडित वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में सनातन मार्च निकल गया। यह सनातन मार्च कटंगा क्रासिंग से लेकर शंकराचार्य चौक गोरखपुर तक निकल गया। इस सनातन मार्च में पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि लगातार सनातन और हिंदू धर्म संस्कृति को लेकर विवादित और अमर्यादित टिप्पणी करने वालों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे भविष्य में कोई भी ऐसी गलती दोबारा ना करें। हमारा सनातन धर्म संस्कृति हमेशा थी और रहेगी। और इस पर कभी कोई भी उंगली उठाने का तो दुस्साहस करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम सभी सनातनी भाई-बहन आज इस सनातन मार्च यात्रा जो निकल जा रही है सभी से यह आवाहन करते हैं कि वह भी इस सनातन मार्च में शामिल हो और ऐसे दोषी नेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करें। कटंगा क्रासिंग से लेकर शंकराचार्य चौक गोरखपुर तक जब यह सनातन मार्च निकाला जा रहा था तो पूरी सड़कों पर जय जय श्री राम और हर हर महादेव के जय घोष गूंज रहे थे। हाथों में केसरिया ध्वज लेकर लहराते हुए इस पैदल मार्च में हजारों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने शामिल होकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर सभी हिंदू संगठनों और अपार जन समुदाय ने अपना समर्थन देते हुए इस सनातनी मार्च में शामिल होकर विरोध प्रकट किया। आज इस अवसर पर अंजू भार्गव ,रजनीश यादव ,राजेश कोरी , दीपक परिहार ,रामस्वरूप गुप्ता, मनीष जैन कल्लू, उमंग पांडे, आदि उपस्थित रहे