समाज में मूर्ख कहलाते हैं ऐसे लोग, जानिए - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, September 10, 2023

समाज में मूर्ख कहलाते हैं ऐसे लोग, जानिए



Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य दुनियाभर में एक लोकप्रिय अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री और कूटनीतिज्ञ के तौर पर जाने जाते हैं. इन्होंने अपने जीवन में कई कड़े अनुभवों के दम पर नाम कमाया. इनकी नीतियों पर चलकर ही एक साधारण सा बालक चंद्रगुप्त को मौर्य वंश का सम्राट बना. आचार्य चाणक्य को लगभर हर विषय की जानकारी थी और उन्होंने जीवन में इतने अनुभव प्राप्त कर लिए थे कि वह जीवन को बेहतर तरीके से जीने की सही राह दिखा सकते हैं. आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में ऐसी नीतियों का जिक्र किया है तो कि व्यक्ति को परिवार, समाज और कार्यक्षेत्र हर जगह काम आ सकती है. अगर इन नीतियों को पालन किया जाए तो आप कभी धोखा नहीं खाएंगे. चाणक्य नीति के अनुसार दुनिया में ऐसे लोग होते हैं जो खुद को समझदार समझते हैं जबकि समाज उन्हें कोई वैल्यू नहीं देता.

मूर्ख कहलाते हैं ऐसे लोग

  • चाणक्य नीति के अनुसार जो व्यक्ति बिना सोचे-समझे कोई काम करता है और उसमें असफलता पाता है तो व्यक्ति को समाज में मूर्ख ही समझा जाता है. क्योंकि किसी भी काम को करने से पहले लोगों को उसके लाभ व हानि के बारे में ठीक प्रकार से पता कर लेना चाहिए

  • जो व्यक्ति स्वंय को बुद्धिमान समझता है और किसी नई चीज को समझने की कोशिश नहीं करता. वह भी समाज के लिए मूर्ख ही है. क्योंकि नई नई चीजें सीखने से आपका ज्ञान बढ़ता है और आपको कोई मूर्ख भी नहीं बना सकता

  • आचार्य चाणक्य का कहना है कि जो लोग अपने मुंह मियां मिट्ठू बनते हैं यानि अपनी तारीफ खुद ही करते रहते हैं उन्हें भी समाज मूर्ख ही समझता है. ऐसे लोगों को समाज में कोई मान-सम्मान नहीं मिलता. इसलिए अपनी तारीफ करने की बजाय दूसरों को तारीफ करने का मौका दें

  • जो लोग खुद को दूसरों की तुलना ज्यादा ज्ञानी और बुद्धिमान समझते हैं वह भी किसी मूर्ख से कम नहीं हैं. चाणक्य नीति के अनुसार ऐसे लोगों की बातों को समाज में अधिक भाव नहीं दिया जाता

  • जो लोग बिना सोचे-समझें दूसरों का अपमान करते हैं और खुद को सम्मान के लायक समझते हैं ऐसे लोग कभी भी समाज में सम्मान हासिल नहीं कर पाते. इन लोगों को मूर्ख ही कहा जाता है

disclamire : ( यह जानकारी केवल सामान्य जानकारियों पर आधारित है हम इसकी पुष्टि नहीं करते है )