आज भास्कर, जबलपुर : चित्रकूट से गौ माता बचाओ यात्रा के प्रारंभ में आज भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट के मां मंदाकिनी नदी राघव प्रयाग घाट के पास बिजावर मंदिर से गौ माता बचाओ यात्रा का शुभारंभ महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा के द्वारा किया गया जिसमें हजारों की संख्या में साधु संत मौजूद रहे चित्रकूट से सतना होते हुए यात्रा मैहर पहुंची मैहर के घंटाघर में मैहर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश भाई के नेतृत्व में कंप्यूटर बाबा का जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर मैहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी, महेंद्र पटेल एवं हजारों कार्यकर्ता स्वागत करने में रहे, कंप्यूटर बाबा रात्रि विश्राम करने के बाद सुबह मां शारदा के दर्शन करेंगे,कंप्यूटर बाबा ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह यात्रा गौ माता की दुर्दशा को देखते हुए शुरू की गई है, हम सबसे पहले गौ माता को रोटी देते हैं फिर हम खाते हैं लेकिन आज गौ माता दशा और दुर्दशा बहुत ही दैनीय है गौ माता सड़कों पर घूम रही है और सड़क दुर्घटना में मर रही है पूर्व में रही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बहुत सी गौशालाओं का निर्माण किया गया था लेकिन वह गौशालाएं बंद पड़ी हुई है इस यात्रा के माध्यम से हम सभी को गौ माता की रक्षा एवं मौजूदा सोई हुई सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं साथ ही यह यात्रा चित्रकूट से चलकर मां शारदा देवी मैहर से होते हुए महाकाल मंदिर उज्जैन तक जाएगी और अगर यह यात्रा से सोई हुई सरकार नहीं जागी तो हम दूसरा चरण भी शुरू करेंगे।
#aajbhasker, #todeynews, #latestnews, #jabalpur,