Highlights :
- मदन महल फ्लाई ओवर का पहला प्रस्ताव वर्तमान महापौर ने निगम में रखा था
- यामिनी "अन्नू" सिंह के प्रस्ताव को सदन में पारित किया गया
- मां नर्मदा सेतु हो फ्लाईओवर का नाम
आज मदन महल से राइट टाउन की ओर बनने वाले फ्लाई ओवर के एक चौथाई (1/4) हिस्से का उद्दघाटन करने चुनावी राजनीति के तहत मान. मुख्यमंत्री जी को आना पड़ा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए महापौर जगत बहादुर सिंह "अन्नू" ने बताया कि सर्वप्रथम इस फ्लाईओवर का प्रस्ताव उनके द्वारा नगर निगम के सदन में 2005 में रखा गया था, इसके बाद नरसिंह वार्ड की तत्कालीन पार्षद श्रीमती यामिनी "अन्नू" सिंह ने नगर निगम सदन में 2010 में पुनः इस प्रस्ताव को रखा। जिस पर दलगत राजनीति से उठकर तत्कालीन महापौर प्रभात साहू के द्वारा सदन में सहयोग से प्रस्ताव पारित किया गया। किंतु यह प्रस्ताव कई दिनों तक अटका रहा, तब
वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के सहयोग से से हमने तत्कालीन शहरी विकास मंत्री मान. कमलनाथ जी को तत्सम्बन्ध में 180करोड़ की राशि मदन महल फ्लाईओवर के लिए स्वीकृत थी। इस विलंब के विषय में दिनांक 01/04/2013 को नरसिंह वार्ड की तत्कालीन पार्षद श्रीमती यामिनी "अन्नू" सिंह ने प्रेस में विज्ञप्ति जारी करते हुए फ्लाईओवर निर्माण तुरंत प्रारंभ करने के लिए मांग रखी थी। यह फ्लाई ओवर जनता को पूरी तरह बनकर कई साल पहले मिल सकता था, लेकिन प्रदेश सरकार की हीलाहवाली से फ्लाई ओवर अभी तक पूरा नहीं बन पाया और प्रदेश के मुख्यमंत्री आधे अधूरे फ्लाई ओवर को एक चौथाई (1/4) हिस्से का श्रेय लूटने पधार रहे हैं।
माँ नर्मदा सेतु हो फ्लाईओवर का नाम ―
जगत बहादुर सिंह "अन्नू" ने मांग की है कि मदन महल से राइट टाउन की ओर बनने वाले फ्लाई ओवर से शेष शहर का संपर्क माँ नर्मदा किनारे बसी पश्चिम विधानसभा से होगा, इसलिए हमारी मांग है, कि इस फ्लाई ओवर का नाम माँ नर्मदा सेतु किया जाए।
सेतु का नामकरण मां नर्मदा सेतु किए जाने की मांग जितेंद्र सिंह ठाकुर, एकता गुप्ता, अमरीश मिश्रा, मनीष पटैल, दिनेश तामसेतवार, शेखर सोनी, हेमलता दिनेश सिंगरौल, शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नवी, गुलाम हुसैन, लक्ष्मी लक्ष्मण गोंटिया, अनुपम जैन, प्रीति अमर रजक, डिम्पल रिंकू टांक, तुलसा लखन प्रजापति, रामविशाल उर्फ संतोष दुबे, हर्षित यादव, अयोध्या तिवारी, अख्तर अंसारी, अदिति अतुल बाजपेई, प्रमोद पटैल, कलीम, अरुणा संजय साहू, राकेश कुमार, ज्योति विनोद लोधी, सत्येंद्र चौबे गुड्डा, गार्गी रामकुमार यादव, ने की है।
#aajbhasker, #todeynews, #latestnews,