नारायण की जगह श्रीकांत पर जताया भरोसा बदजुबानी पड़ी महंगी - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, September 27, 2023

नारायण की जगह श्रीकांत पर जताया भरोसा बदजुबानी पड़ी महंगी



आज भास्कर,जबलपुर : मैहर/भारतीय जनता पार्टी ने मैहर विधानसभा क्षेत्र से श्री कान्त चतुर्वेदी को प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद प्रथम मैहर अगवान पर मैहर की जनता ने स्वागत किया।श्री कान्त चतुर्वेदी ने मैहर पहुँच कर मैहर की जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया

कल देर शाम जारी हुई सूची में मैहर विधानसभा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत चतुर्वेदी को प्रत्याशी घोषित किया गया इस अवसर पर श्रीकांत चतुर्वेदी ने प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र मैहर पहुचे जहा पर पहुचकर सर्प्रथम माँ शारदा की मंदिर पहुचकर मा के दरबार मे माथा टेकते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आमजन के बीच जाकर जनसम्पर्क किया


आपको बता दे की मैंहर के घंटाघर चौरहे होते हुए देवी जी रोड से नगर में लोगो के बीच जा कर भाजपा प्रत्याशी ने जनसम्पर्क किया इसके साथ कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने टिकिट मिलने की खुशी में मिठाई खिलाकर कर अपनी शुभकामनाएं दी।

मीडिया से बात करते हुए श्रीकांत चतुर्वेदी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैहर की जनता हमेशा उनके साथ थी और इस बार भी भजपा भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।

#aajbhasker, #todeynews, #latestnews, #jabalpur,