यह कोई दो राय नही, म.प्र आबकारी में एक से एक शख्सियतों की भर्ती है..चाहे वह फिर शिवराज शासन में हो या प्रशासन में, क्योंकि यहां पात्रों से अधिक अपात्रो का बोल-बाला है, क्युकी... यहां कोई लूट रहा, तो कोई टूट रहा, तो कोई रिश्वत से तो कोई अस्मत से, कोई चोर, तो कोई साह, सब 'शिव' के 'राज' की चक्की मे सब पीस रहा?
---------------------
संस्कारधानी मे कुसंस्कार
संस्कारधानी के नाम से प्रख्यात जबलपुर पर कालिक पोत्र रहा, यह कैसा-'विकास'?
✒️ एक दशक से ज्यादा जबलपुर में अपनी सेवाएं देने वाले विख्यात विकास त्रिपाठी आज शराब ठेकेदारों के अधीनस्थ कर्मचारीयों के द्वारा पिट तो गए, खेर गनीमत रही जबलपुर उपायुक्त अग्निहोत्री एवं प्रभारी जिला आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी कि, जो उन्के द्वारा आगामी चुनाव का हवाला देते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया गया?
(सूत्रों द्वारा बताया गया चार्टों और बेल्ट से मारा गया, सूत्रों द्वारा जानकारी यह भी लगी है कि अगर उच्च अधिकारी के फोन नहीं बजते तो 100% त्रिपाठी को निर्वस्त्र करके जुलूस निकालने की तैयारी थी?)
--------------------
हम तो मरेंगे सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे
✒️ हाल ही में अल सुबह सहायक जिला आबकारी अधिकारी विकास त्रिपाठी को ठेकेदार के अधिनिष्ठ कर्मचारीयों द्वारा बॉउंड पर ब्रोकरेज वाली यानी (टूटफुट वाली) हाई रेंज व्हिस्की बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया, मामला दो दिन पूर्व ही जबलपुर के गंगानगर स्थित आयुषी पाम ग्रीन अपार्टमेंट से ब्लैकर दीपेश शर्मा उर्फ दीपू (बरखेड़ा वाला) की तीन लग्जरी गाड़ी में से हाय रेंज व्हिस्की तकरीबन 85 पेटी क्राइम ब्रांच द्वारा जप्त की गई थी, और वही शराब आज फिर ठेकेदार के कर्मचारीयों द्वारा बाउंड से निकलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गई,जप्त शराब (विदेशी मदिरा वेयर हाउस) यानी की बाउंड से बाहर निकलना, बिना आबकारी उपायुक्त के निकलना संभव नहीं!
-------------------
आखिर कौन नहीं जानता?
✒️ जबलपुर के भगवाधारी विधायक अजय बिश्नोई के आशीर्वाद से शहर का विकास ही नहीं बल्कि विकास का भी विकास हो रहा है, और रही बात दीपू शर्मा की, तो दीपू शर्मा जैसे त्रिपाठी के हाथ के नीचे कई चर्चित नाम फल-फूल रहे है!
--------------------
काली कमाई का किस्सा
✒️ गौरतलब है कि, राजधानी लाइव के विश्वसनीय रिपोर्ट एवं सूत्रों के आधार पर विकास त्रिपाठी द्वारा लाइसेंसी ठेकेदारों पर दबाव बनाकर जबलपुर जिले के 52 ग्रुप की 143 कंपोजिट दुकानों से एवं 24 दुकाने कटनी 6 गोटेगांव 22 नरसिंहपुरर 17 मंडला 5 डिंडोरी की दुकानों से 7000रु प्रति दुकान के साथ मदिरा वाहन की प्रति पेटी के 10रु लोडिंग एवं 5रु अनलोडिंग और दुकानों की तय राशि के आधार पर अनुमानित 35 लाख रुपए प्रतिमाह की उगाई के साथ शहर के तिलवारा मे सुकून रिजॉर्ट स्नेहनगर मे सुकून स्वीट्स,शहर में तीन बेंगले दो फ्लैट,बरगी में 8 एकड़ जमीन पर फॉर्म हाउस, पनागर मे 15 एकड़ अड़ाई पर दी गई जमीन, के साथ लखनादौन मे 1 क्रैशर एवं डिंडोरी मे 2 क्रेशर एवं घर में दो लग्जरी कार के साथ का यह किस्सा है?
-------------------
काली कमाई का हिस्सा
✒️ भ्रष्ट त्रिपाठी द्वारा काली कमाई के किस्से का हिस्सा यहां तक ही सीमित नहीं, अपने आकाओं को खुश रखने के लिए भ्रष्ट त्रिपाठी जबलपुर आबकारी उपायुक्त DC अग्निहोत्री के नाम पर 15 लाख रु जिला आबकारी आयुक्त AC रविंद्र मानिकपुरी के नाम 5 लाख रु जिला कंट्रोलर जी एल मरावी को VIP के नाम पर 9 लाख रुपए प्रति माह का करार का हिस्सा है!
--------------------
काली कमाई का बेताज बादशाह आखिर कौन?
✒️ पर सत्य अभी ओर दूर है, सूत्रों से प्राप्त जानकारी से नही विभागीय जांच से होगा सब साफ!
#पिक्चर अभी बाकी है📲
To Be Continued...
++++++++++++++