अब तो कोई ध्यान ही नहीं देता
आज भास्कर ,जबलपुर :
लोगों ने लगाई इस तरह से गुहार
जी सर नमस्कार, अरे देखो वेद जी आए हैं। जी देखिए ना सर इस गुलौऔ ताल का पानी कितना गंदा हो गया है। और इसमें जो मछलियां थी वह भी मर चुकी हैं जिसके कारण पूरे क्षेत्र में दुर्गंध ही दुर्गंध है। यहां के रह वासियों का सांस लेना भी दूभर हो गया है। यह सब आपके समय पर नहीं होता था। अब तो कोई अधिकारी भी यहां आकर ध्यान नहीं देता। सर आप ही कुछ करवा दीजिए। यह वाक्य है आज सुबह गुलौऔ ताल का।
यह था मामला
यहां पर आज पूर्व आईएएस आयुक्त नगर निगम श्री वेद प्रकाश शर्मा सुबह की सैर करने पहुंचे थे जहां पर लोगों ने उन्हें देखते ही यहां की समस्याओं से अवगत कराया। पहले तो इस तालाब का अच्छे से रख रखाव होता था और सौंदर्य करण पर ध्यान दिया जाता था लेकिन अब कुछ भी नहीं है ऐसा। यही नहीं क्षेत्र में अनेकों तरह की जो समस्याएं व्याप्त हैं उनको लेकर भी लोगों ने श्री शर्मा से शिकायती लहजे में कहा। स्थानीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए श्री शर्मा ने इन समस्याओं इनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही समस्याओं का समाधान करने की बात कहीं। यहां के स्थानीय लोगों ने श्री शर्मा जी के साथ आसपास के गली मोहल्लों में भी जाकर वहां की स्थिति बताई जिस पर सही शर्मा जी ने उन्हें आश्वासन देते हुए जल्द ही राहत प्रदान करने की बात कही।