
आज भास्कर,जबलपुर : डुमना एयरपोर्ट से लगे खमरिया गांव के पास मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया, करीब 10 फीट लंबे मगरमच्छ को देखने के लिए ग्रामीणों में होड़ मच गई, इसी दौरान लोगों ने पुलिस को सूचना दी और फिर पुलिस वन विभाग की टीम के साथ खमरिया गांव पहुंची। जहां सड़क के किनारे झाड़ियों में एक मगरमच्छ दिखाई दिया। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा और डुमना नेचर पार्क के खंदारी जलाशय में छोड़ दिया। दरअसल डुमना नेचर पार्क के खंदारी जलाशय में बड़ी संख्या में मगरमच्छ हैं आशंका जताई जा रही है कि खंदारी जलाशय से शिकार की तलाश में निकला मगर भटकते हुए गांव तक पहुंच गया। मगरमच्छ के रहवासी इलाके तक पहुंचने की घटना को बेहद गंभीर माना जा रहा है। खंदारी जलाशय के चारों ओर फेंसिंग की गई है इसके बावजूद इतना बड़ा मगरमच्छ सड़क तक पहुंचना सामान्य नहीं है। बहरहाल वन विभाग भी इसकी जांच कर रहा है।