लेबरहोम से बरगी को मिली सफलता - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, September 23, 2023

लेबरहोम से बरगी को मिली सफलता


आज भास्कर ,जबलपुर : श्री किशोर सिंह यादव दाऊजी के नेतृत्व मे 07 सितंबर2023 गुरुवार, को बरगी विधानसभा जिला जबलपुर, मैं लेबरहोम आ.व्ही.डी.के. रोजगार संस्थान का मेला नवीन विशवकर्मा द्बारा निशुल्क रोजगार पंजीकरण किया गया था, हमारीसंस्कारधानी जबलपुर से हमारे अधिकांश बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं को हमारी लेबरहोम आ.व्ही.डी.के. कम्पनी बरगी जबलपुर आफिस के.माध्यम से "प्रज्ञान सोलर पैनल प्रोजेक्ट भुज" के लिए अपनी योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त किया, 21 सितंबर को ट्रेन नंबर 11464 सोमनाथ एक्सप्रेस से जबलपुर से अहमदाबादके तकरीबन37 बेरोजगार युवाओं जबलपुर, कटनी, मंडला, डुगरिया, सुनाचर,शहपुरा से भुज के लिए रवाना हुए। अहमदाबाद से भुज पहुचकर भुज मे हमारे बेरोजगार युवा "सोलर पैनल प्रोजेक्ट भुज" मे कार्य करेंगे।

हम हमारे उन भाईयों के लिए एक योजना के साथ आपको  हम सभी तहेदिल से इन भाईयों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है जिनको हमारी इस योजना का लाभ मिल सके।

श्री किशोर सिंह यादव दाऊजी (आम आदमी पार्टी,जिलाउपाध्यक्ष ग्रामीण)एवं रामकुमार लोधी (बरगी ब्लॉक अध्यक्ष) संकल्प लिया है, आगामी दिनों में ऐसे निशुल्क रोजगार मेले जगह जगह पर लगाकर जिला जबलपुर में जरूरत मंदों के लिए कार्य करने के लिए हम तैयार है।

#aajbhasker, #jabalpur, #latestnews, #todeynews,