आप ने चलाया केजरीवाल गारंटी आभियान - Aajbhaskar

खबरे

Monday, September 18, 2023

आप ने चलाया केजरीवाल गारंटी आभियान

आप ने चलाया केजरीवाल गारंटी आभियान


आज भास्कर , जबलपुर : आम आदमी पार्टी की आरटीआई विंग द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मनीष शर्मा के नेतृत्व में उत्तर मध्य विधान सभा के कमला नेहरू वार्ड में केजरीवाल जी द्वारा दी गई 8 गारंटियो को जन जन तक पहुंचाने हेतु आभियान प्रारंभ किया।मनीष शर्मा ने बताया कि अगस्त माह में माननीय केजरीवाल जी द्वारा मध्य प्रदेश की जनता को 8 गारंटी दी थी सभी को फ्री शिक्षा, सभी को फ्री चिकित्सा सुविधा, 300 यूनिट फ्री बिजली, युवाओं को 1000/– मासिक बेरोजगारी भत्ता, अस्थाई सरकारी कर्मचारियों का नियमितीकरण, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश, शहीदों को 1 करोड़ सम्मान निधि, युवाओं को रोजगार।

इस आभियान में यह रहे शामिल पंकज पाठक, चंद्रमणि वर्मा, राकेश चक्रवर्ती, मनोज भारद्वाज,प्रफुल्ल सक्सेना, बृजेश चतुर्वेदी, आर एस शुक्ला, पार्थ पाठक,अजय झरिया, मयंक राज, अंकित गोस्वामी, सेवेंद्र बर्मन, पटेल जी,शंकर लाल, अनिल गुप्ता, परसराम विश्वकर्मा, संजीव गांधी, आदि

#aajbhasker, #india,