आज भास्कर ,जबलपुर : कल्चुरी महिला मंडल द्वारा जन्माष्टमी पर्व उत्साह से मनाया गया। जहां सभी ने भगवान श्री कृष्ण का पूजन अर्चन किया। होटल दरबार में हुए आयोजन में महिला मंडल की सभी सदस्य कृष्ण भक्ति के रंग में रंगी नज़र आई। आयोजन की थीम भारतीय परिधानों पर आधारित रही दोरान महिला मंडल के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल स्पर्धाओं का अयोजन किया गया । सामाजिक स्तर पर सभी सदस्यों द्वारा इस अयोजन की खूब सराहना की गई। समाज की अन्य महिला सदस्यों ने इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए सभी ने एक मत से कहा कि इस तरह के होते रहना चाहिए। ऐसे अयोजन समाज को एक दूसरे से जोड़ने में मददगार होते हैं। इस आयोजन में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। आयोजन समिति से रंजना जायसवाल, कल्पना महाजन, सुषमा जायसवाल, आरती जायसवाल, रीना जायसवालपूजा जायसवाल, सुषमा शिवहरे, सुधा जायसवाल शामिल हुए साथ ही महिला मंडल के सदस्यों में रेखा चौकसे, राज लक्ष्मी शिवहरे, प्रमिला राय, उमा भारती जायसवाल, ज्योति जायसवाल, ऊषा राय, विनीता जायसवाल, उपमा राय, रश्मि राय, किरन राय, रंजना राय, अंशु चौकसे, राजी अनिता राय, मेघना महाजन, वैशाली महाजन, शुचि गुप्ता आदि ने सम्मलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
#khushitimes, #jabalpur, #janmashthmi, #latestnews, #todeynews,