हिंदू किन्नरों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन, मुस्लिम किन्नरों पर लगाया अवैध वसूली व धमकी देने का आरोप - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, May 7, 2025

हिंदू किन्नरों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन, मुस्लिम किन्नरों पर लगाया अवैध वसूली व धमकी देने का आरोप


आज भास्कर \जबलपुर:  किन्नर समाज द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा गया। हिंदू किन्नरों ने ज्ञापन में मुस्लिम किन्नरों पर हिंदू बहुल क्षेत्रों में दुआ-बद्दुआ का डर दिखाकर अवैध वसूली करने, हिंदू किन्नरों को धमकाने और उनके साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। महंत मनीषा दास ने बताया कि शोभापुर, उदय नगर और गलगला टोरिया क्षेत्र से आईं दिया खान व मुस्कान कुरैशी नामक मुस्लिम किन्नर विगत एक वर्ष से घमापुर, लालमाटी, कांचघर जैसे क्षेत्रों में बधाई के नाम पर लोगों से जबरन पैसे वसूल रही हैं। इसके कारण क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है और वे इसका विरोध कर रहे हैं। वे लालमाटी क्षेत्र की निवासी हैं और जबलपुर साधु मंडल की सक्रिय सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्हें हिंदू किन्नरों से जानकारी मिली कि उन्हें बधाई मांगने से रोका जा रहा है, तो उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों के साथ मिलकर इसका विरोध किया। इसके बाद उन्हें और उनके साथियों को धमकियां मिलने लगीं। मुस्लिम किन्नरों ने जबलपुर शहर को छह अलग-अलग गुटों में बांट लिया है और उनका दबदबा इतना बढ़ गया है कि हिंदू किन्नरों का अस्तित्व संकट में पड़ गया है।

हिंदू किन्नरों की ओर से यह मांग की गई है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर न्यायिक एवं कानूनी कार्रवाई करे, ताकि उनके अधिकारों की रक्षा हो सके। उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की क्षति होती है तो इसके जिम्मेदार मुस्लिम किन्नर होंगे। इस अवसर पर महंत योगी भयंकनाथ महाराज, महंत मनीषा दास, महंत प्रकाशानंद महाराज, साध्वी आत्मानिया, रोशनी किन्नर, पिया, इच्छाल, कृष्णा, सुमन, सोम आदि उपस्थित रहे।