महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने किया टैंकर शाखा का निरीक्षण - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, May 6, 2025

महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने किया टैंकर शाखा का निरीक्षण



  • पेयजल आपूर्ति संबंधी शिकायतों की अधिकारियों से ली जानकारी : महापौर ने स्वयं किया रजिस्टर चेक
  • सुधार कार्य शीघ्र पूर्ण कराने महापौर ने दिये अधिकारियों को सख्त निर्देश 
  • महापौर ने नागरिकों को पेयजल आपूर्ति के लिए कराई वैकल्पिक व्यवस्था मजबूत : 51 टैंकरों से नागरिकों को प्रतिदिन 500 ट्रिप पानी की कि जायेगी आपूर्ति

आज भास्कर\जबलपुर। रमनगरा पाइप लाइन टूटने की खबर लगते ही महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने नागरिकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत एक दिन में अर्थात प्रत्येक दिन 51 टैंकरों के माध्यम से 500 ट्रिप स्वच्छ पेयजल आपूर्ति कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने टैंकर शाखा के निरीक्षण के दौरान स्वयं रजिस्टर प्राप्त करके चेक किया और जल विभाग के अधिकारियों को लाइन सुधारने तथा नागरिकों को भरपूर पेयजल आपूर्ति करने के संबंध में सख्त निर्देश दिये।

महापौर ने निरीक्षण के दौरान बताया कि नागरिकों को समय पर टैंकर पहुॅंचाने की व्यवस्था को और मजबूत करते हुए निगम प्रशासन द्वारा एक हेल्प लाइन नम्बर 0761-2611611 जारी किया गया है जिसपर नागरिक कॉल करके टैंकर मंगा सकते हैं।