आज भास्कर\जबलपुर 02 मई। मान. कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा जी द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के श्रीजानकीरमण महाविद्यालय, डी.एन. जैन महाविद्यालय एवं हितकारिणी महिला महाविद्यालय के परीक्षा केन्द्रों में विगत दिवस प्रातः 11.00 बजे से 2.00 बजे तक द्वितीय पाली में बी.ए. अंतिम वर्ष 2025 के राजनीति शास्त्र प्रश्न पत्र की परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया गया।
माननीय कुलगुरु प्रो. वर्मा जी ने महाविद्यालयों के प्राचार्यगण क्रमशः डॉ. अभिजातकृष्ण त्रिपाठी, डॉ. तरुण बाजपेई एवं हितकारिणी महिला महाविद्यालय की परीक्षा प्रभारी से विस्तृत चर्चा कर परीक्षा संचालन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। माननीय कुलगुरु जी ने उक्त सभी परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।