
नशामुक्ति अभियान के तहत खोला मोर्चा
अवैध शराब को लेकर गुलाबी गैंग कमांडर पुर्णिमा वर्मा ने संभाला मोर्चा।
महीलाओं को अपने अधिकार का उपयोग करने आह्वान किया।
आज भास्कर\बिछुआ। आदिवासी विकास खंड में मंगलवार को मध्य प्रदेश गुलाबी गैंग कमांडर पुर्णिमा वर्मा के द्वारा गांव गांव जाकर बैठक लिया गया । गुलाबी गैंग कमांडर ने बताया कि नशामुक्ति अभियान चलाकर गांव के गरीब परिवार को सुरक्षित करने का दायित्व खुद मैंने अपने जिम्मे अपनी गैंग के साथ लिया है और महिलाओं बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए आज अकलमा महालनवाडा सामरबोह में महिलाओ के द्वारा बैठक रखी गई थी मेरे द्वारा आगामी समय में मोहन सरकार कि शव यात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया जावेगा हाल ही में जो जानकारी प्राप्त हुई है वहां विकराल रूप ले चुकी है गांव गांव शराब कि अवैध बिक्री किराना दुकान में शराब पान के ठेलों पर शराब कुचीयो एंव ढाबो में शराब बेचीं जा रही है जो आदिवासीयों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है सरकार कि गलत नितीयो के खिलाफ अब बिछुआ कि पचास पंचायत में गुलाबी गैंग का गठन होगा और आनेवाले दिनों में यहां आंदोलन जिले में कलेक्टर कार्यालय का घीराव करेंगे आज जिला कमांडर किरण मोहबे व गुलाबी गैंग के अन्य साथियों के साथ दौरा किया है और रुपरेखा तैयार किया है जो आगामी समय में शासन प्रशासन को शराब नितीयो पर सरकार बदलाव नहीं करती है तो गुलाबी गैंग अपना आक्रमक रवैया के साथ एक बार फिर जिला स्तर पर जन आंदोलन करने बाध्य होगी । मुख्य रूप से दौरे में मध्यप्रदेश कमांडर पुर्णिमा वर्मा,जनपद सदस्य पाला सरेयाम, जिला कमांडर किरण मोहबे,राजु भारतद्वाज, जनप्रतिनिधि पत्रकार शामिल रहे।