जलप्लावन से नागरिकों को राहत प्रदान करने नाला-नालियों, की नियमित रूप से कराई जा रही है सफाई - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, April 15, 2025

जलप्लावन से नागरिकों को राहत प्रदान करने नाला-नालियों, की नियमित रूप से कराई जा रही है सफाई


बड़े नालों की सफाई के लिए मशीनरी संशाधनों को भी लगाया गया


आज भास्कर\जबलपुर।र्षा ऋतु में जप्लावन से नागरिकों को राहत प्रदान करने की दिशा में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार नाला नालियों एवं कंजरवेंसियों की सफाई के लिए तैयार कार्य योजना के अनुरूप नियमित रूप से मानव संशाधनों के साथ-साथ मशीनरी संशाधनों को भी लगाकर सफाई कराई जा रही है। बड़े नालों में मशीनरी संशाधनों को उतारकर वहॉं की सफाई भी तेजी से कराई जा रही है ताकि वर्षा जल की निकासी सुगमतापूर्वक हो सके।


उपायुक्त संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल के निर्देशानुसार नगर निगम शहर के बड़े नालों की सफ़ाई कार्य वर्षा पूर्व चालू कर दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जयसवाल ने बताया कि निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव द्वारा वर्ष पूर्व बड़े नालों की सफ़ाई कार्य को गंभीरता से किए जाने हेतु पूर्व में ही बैठक लेकर प्लानिंग तैयार करने हेतु मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग वाहन शाखा को दिये थे जिसके बाद नगर निगम और प्राइवेट मशीने मिलकर 5 नग 200 हिटाची मशीने, 05 नग 100 हिटाची मशीने और 2 नग 70 हिटाची मशीने लगाकर सफाई कार्य करवाया जा रहा है। शहर के बड़े नाले ओमती नाला, मोतीनाला, उरदाना नाला, ख़ंदारी नाला के साथ-साथ छोटे, मझले एवं समस्त नालों में सफ़ाई कार्य वर्षा पूर्व पूर्ण करवा लिए जाएगे, जिससें आम जानता को जल प्लावन जैसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा