UAE के अल-ऐन इलाके में देश का पहला प्रमुख लौह युग (Iron Age) कब्रिस्तान मिला है, जो देश की प्राचीन विरासत के खोए हुए अध्याय पर नई रोशनी डाल रहा है. अबू धाबी के संस्कृति और पर्यटन विभाग (DCT) की ओर से खोजे गए 3 हजार साल पुराने नेक्रोपोलिस में सौ से ज़्यादा कब्रें और दफन वस्तुओं का खजाना है, जो लौह युग में जीवन और मृत्यु के बारे में अभूतपूर्व जानकारी देने का काम करेंगी. इस खोज पर DCT अबू धाबी के ऐतिहासिक पर्यावरण विभाग के निदेशक जाबेर सालेह अल मेर्री ने कहा, "यह खोज प्राचीन अमीरात के बारे में हमारी समझ को बदलने का वादा करती है, अब हमारे पास ठोस सबूत हैं जो हमें 3 हजार साल पहले यहां रहने वाले लोगों के करीब लाते हैं." इस खोज से ये साफ हो गया है कि इस खाड़ी देश में जीवन हजारों साल पहले से है.
UAE के अल-ऐन इलाके में देश का पहला प्रमुख लौह युग (Iron Age) कब्रिस्तान मिला है, जो देश की प्राचीन विरासत के खोए हुए अध्याय पर नई रोशनी डाल रहा है. अबू धाबी के संस्कृति और पर्यटन विभाग (DCT) की ओर से खोजे गए 3 हजार साल पुराने नेक्रोपोलिस में सौ से ज़्यादा कब्रें और दफन वस्तुओं का खजाना है, जो लौह युग में जीवन और मृत्यु के बारे में अभूतपूर्व जानकारी देने का काम करेंगी. इस खोज पर DCT अबू धाबी के ऐतिहासिक पर्यावरण विभाग के निदेशक जाबेर सालेह अल मेर्री ने कहा, "यह खोज प्राचीन अमीरात के बारे में हमारी समझ को बदलने का वादा करती है, अब हमारे पास ठोस सबूत हैं जो हमें 3 हजार साल पहले यहां रहने वाले लोगों के करीब लाते हैं." इस खोज से ये साफ हो गया है कि इस खाड़ी देश में जीवन हजारों साल पहले से है.