सतपुड़ा टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के चौकीदार पर 2 भालुओं ने किया हमला ,चौकीदार हुआ गंभीर रूप से घायल - Aajbhaskar

खबरे

Friday, April 25, 2025

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के चौकीदार पर 2 भालुओं ने किया हमला ,चौकीदार हुआ गंभीर रूप से घायल



आज भास्कर\
सीताडोंगरी ओर रेनीखेड़ा के बीच आज 11 बजे लगभग सतपुड़ा टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के चौकीदार कन्हैयालाल पिता कामताप्रसाद यादव उम्र 41 साल को जंगल में लगी आग बुझाने के दौरान 2 भालुओं ने हमला कर दिया जिसमें चौकीदार गभीर रूप से घायल हो गया जिसे बिट चौकीदार दीपक उईके और सागर बागड़ी वनरक्षक ने घायल युवक को बचाया और तत्काल ही घायल चौकीदार को तामिया हॉस्पिटल लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया।