
आज भास्कर\इंदौर: शुक्रवार को इंदौर में 63वां ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इस बार ग्रीन कॉरिडोर जबलपुर से इंदौर तक बनाया गया। जबलपुर में सड़क दुर्घटना के बाद ब्रेन डेड हुए 51 वर्षीय व्यक्ति ने कई लोगों को जीवन दिया है। दो किडनी के अलावा मृतक व्यक्ति की आंखें और त्वचा भी परिजनों ने दान की। किडनी पीएम श्री वायु सेवा के विशेष विमान से जबलपुर से इंदौर आई। एयरपोर्ट और बॉम्बे हॉस्पिटल के बीच ट्रैफिक रोककर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर किडनी लाई गई और फिर उसका ट्रांसप्लांट शुरू हुआ। दूसरी किडनी जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज करा रही महिला को ट्रांसप्लांट की जा रही है। पूरन लाल चौधरी को सड़क दुर्घटना के बाद जबलपुर के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। परिजनों ने कहा कि वे श्री चौधरी के अंग दान करना चाहते हैं। इसके बाद उनकी दोनों किडनी, आंखें और त्वचा दान करने की प्रक्रिया पूरी की गई।