
आज भास्कर\जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव द्वारा संभागीय कार्यालय संभाग क्रमांक 1 गढ़ा में दिनांक 10 मार्च 2025 को रात्रि में हुई अग्नि दुर्घटना की जॉंच हेतु समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि पॉंच सदस्यीय जॉंच समिति में प्रभारी अपर आयुक्त (वित्त) विद्यानंद बाजपेयी अध्यक्ष, कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे, गेहन सिंह मरावी, सहायक आयुक्त सुश्री अंकिता बर्मन, एवं प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी कुशाग्र ठाकुर के नाम हैं। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि उक्त गठित दल अग्नि दुर्घटना के कारणों का विश्लेषण एवं अग्नि से हुई हानि का आंकलन कर 15 दिवस में अपनी संयुक्त रिपोर्ट मेरे समक्ष प्रस्तुत करेगें।