निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर जवाहरगंज नरघैया व्यवसायिक दुकानों में बकाया राशि जमा न करने पर की गयी तालाबंदी - Aajbhasker

खबरे

Tuesday, March 4, 2025

निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर जवाहरगंज नरघैया व्यवसायिक दुकानों में बकाया राशि जमा न करने पर की गयी तालाबंदी


आज भास्कर, जबलपुर। नगर निगम द्वारा निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार सभी 79 वार्डो में राजस्व वसूली अभियान चलाया जा रहा है। वसूली अभियान के दौरान जिन करदाताओं के द्वारा बकाया करों की राशि समय पर जमा नहीं की जाती है उनके विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई भी लगातार की जा रही है तथा उनके नाम भी सार्वजनिक किये जा रहे हैं। आज इसी तरतम्य में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार अपर आयुक्त विद्यानंद बाजपेयी के द्वारा जवाहरगंज नरघैया में व्यवसायिक दुकानों को नोटिस जारी कर बकाया करों की राशि जमा करने कहा गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विजयरानी बेव साहिब लाल जैन पर 2 लाख 13 हजार 51 रूपये बकाया होने पर लगातार नोटिस जारी किये गए, परन्तु दुकान संचालक द्वारा बकाया राशि जमा नहीं की गयी, जिस कारण पुलिस बल के साथ दुकान में तालाबंदी की कार्रवाई की गयी। कार्रवाई के समय संभागीय अधिकारी चेतना चौधरी, राजस्व निरीक्षक कोणार्क रावत, अतिक्रमण दल, समस्त राजस्व स्टाफ एवं पुलिस बल आदि उपस्थित रहे।