BJP पार्षद का "जाति प्रमाण पत्र" निकला "फर्जी", हाई पावर कमेटी ने किया शून्य घोषित, पोर्टल से हटाया नाम - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, March 11, 2025

BJP पार्षद का "जाति प्रमाण पत्र" निकला "फर्जी", हाई पावर कमेटी ने किया शून्य घोषित, पोर्टल से हटाया नाम

आज भास्कर\जबलपुर:मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर अंतर्गत हनुमानताल क्षेत्र की BJP पार्षद कविता रैकवार का जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रस्तुत किए गए जाति प्रमाण पत्र की शिकायत हुई थी और इस शिकायत की जांच क्रमशः होते-होते हाई पावर कमेटी तक पहुंची। अंततः हाई पावर कमेटी ने सारे तथ्यों की जांच पड़ताल के बाद में पाया कि यह जाति प्रमाण पत्र फर्जी है।

 हाई पावर कमेटी के उक्त निष्कर्ष के बाद जिला प्रशासन द्वारा अधारताल राजस्व संभाग में दर्ज कविता रैकवार के जाति प्रमाण पत्र को पोर्टल से भी अलग कर दिया गया है। अब जल्द ही भाजपा पार्षद पर FIR तथा उनके निर्वाचन शून्य घोषित किए जाने की कार्रवाई होना तय है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कविता रैकवार का अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) का प्रमाण पत्र उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने निरस्त कर दिया है। निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहीं कांग्रेस नेत्री के पति राजेंद्र उर्फ रज्जू सराफ की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष चुनाव शून्य घोषित करने के लिए अपील दायर की गई है। कविता रैकवार ने ओबीसी के लिए आरक्षित वाई हनुमान ताल से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वे ज्योति सराफ को पराजित कर पार्षद निर्वाचित हुई थी। 

उच्च स्तरीय छानबीन समिति द्वारा दिए गए निर्णय के बाद एसडीएम अधारताल ने ओबीसी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त करने का पृथक से आदेश जारी किया और लोक सेवा केंद्र की पोर्टल से हटाने के निर्देश दिए। कविता रैकवार का जाति प्रमाण पत्र किन तथ्यों के आधार पर बना? उसके मूल्यांकन के बाद पुलिस में FIR भी दर्ज कराई जा सकती है।