निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देशानुसार अपर आयुक्त ने समस्त 16 संभागों के राजस्व निरीक्षकों की ली बैठक : सख्ती के साथ कुर्की एवं तालाबंदी की कार्रवाई कर वसूली करने दिये निर्देश - Aajbhasker

खबरे

Saturday, March 22, 2025

निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देशानुसार अपर आयुक्त ने समस्त 16 संभागों के राजस्व निरीक्षकों की ली बैठक : सख्ती के साथ कुर्की एवं तालाबंदी की कार्रवाई कर वसूली करने दिये निर्देश

  • बकायादारों द्वारा 31 मार्च तक बकाया करों की राशि जमा न करनें पर 1 अप्रैल से करों की राशि होगी दो गुना 
  • अधिभार से बचने करदाताओं के पास अब मात्र 10 दिन शेष
  • समस्त सम्माननीय करदाताओं से समय पर सम्पत्तिकर, जलकर, किराया, कचरा प्रबंधन शुल्क आदि जमा करने अपील

आज भास्कर\जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार राजस्व वसूली अभियान को गति प्रदान करने अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह के द्वारा समस्त संभाग के राजस्व निरीक्षकों के साथ राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली गई। समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह ने सभी राजस्व निरीक्षकों, सहायक राजस्व निरीक्षकों, नोटिस सर्वरों को वसूली कार्य को प्राथमिकता के साथ करने दिये सख्त निर्देश। उन्होंने कहा कि सभी बकायादारों को 173 एवं 174 के नोटिस जारी करें और सख्ती के साथ कुर्की एवं तालाबंदी की कार्रवाई कर वसूली करें। उन्होंने कहा कि वसूली कार्य में जो भी समस्याएॅं आ रहीं हैं उन्हे त्वरित आपसी समन्वय बनाकर दूर करें और फील्ड में रहकर कार्य करें। 


उन्होंने कहा कि शहर के करदाताओं के पास बकाया करों की राशि 31 मार्च तक जमा कर अधिभार से बचने के लिए अब मात्र 10 दिन शेष बचा है। 10 दिन के उपरांत यानी 1 अप्रैल 2025 से समस्त बकाया करों की राशि दो गुना कर करदाताओं से करों की राशि सख्ती के साथ वसूल की जायेगी, जिसमें आने वाली लोक अदालत में भी राहत नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा लगातार करदाताओं से अपील की जा रही है कि 31 मार्च तक समस्त बकाया करों सम्पत्तिकर, जलकर, किराया, कचरा प्रबंधन शुल्क एवं अन्य शुल्क की राशि जमा कर अधिभार के साथ-साथ अप्रिय कार्यवाही से बचें। बैठक में समस्त 16 संभागों के राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक, नोटिस सर्वर आदि उपस्थित रहे।

अपर आयुक्त वित्त ने संभाग क्रमांक 7 एवं 15 का किया निरीक्षण : राजस्व विभाग की कि समीक्षा

वसूली कार्य में तेजी लाने दिये सख्त निर्देश

निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश पर अपर आयुक्त वित्त प्रशांत गोटिया द्वारा आज संभाग क्रमांक 7 अधारताल एवं संभाग क्रमांक 15 सुहागी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने दोनों संभागों के राजस्व विभाग की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व वसूली के कार्यो में तेजी लाने के अधिकारियों कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये। कहा कि आगामी सप्ताह में फिर समीक्षा होगी, जिसमें सभी राजस्व निरीक्षक की परफॉरमेंस देखी जायेगी जिनका ख़राब प्रदर्शन रहेगा उन पर कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा बैठक में संभाग क्रमांक 7 एवं 15 के राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक, नोटिस सर्वर आदि उपस्थित रहे।