धमाके से उड़ी स्कूल बस, घिरी आग की लपटों में, बाल बाल बची नन्ही जाने - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, February 25, 2025

धमाके से उड़ी स्कूल बस, घिरी आग की लपटों में, बाल बाल बची नन्ही जाने


आज भास्कर\भोपाल: भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में कल देर शाम एक स्कूल बस में आग लग गई। पहले बस में धमाका हुआ और फिर पूरी बस में आग लग गई। गनीमत रही कि बस पार्किंग में खड़ी थी और उस वक्त बस के अंदर कोई मौजूद नहीं था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस शारदा विद्या मंदिर स्कूल की है। पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बस में आग कैसे लगी और धमाका कैसे हुआ। भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में कल शाम स्कूल बस में लगी आग के बाद आसपास रहने वाले लोग भी दहशत में हैं।

स्कूल में बम की धमकियां हर दिन लोगों को परेशान कर रही हैं, इसी बीच बस में धमाके के साथ भीषण आग लगने की यह घटना लोगों को डरा रही है। हालांकि बस में आग लगने के पीछे की साजिश का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है। बस एक निजी स्कूल शारदा विद्या मंदिर की बताई जा रही है। देर शाम स्कूल अपनी पार्किंग में खड़ी थी। उस वक्त आसपास कोई नहीं था। आग की लपटें देखकर वहां भीड़ जमा हो गई। बस ड्राइवर और कंडक्टर ने भी साजिश का शक जताया है। भोपाल पुलिस भी साजिश के एंगल से जांच कर रही है।