स्वास्थ्य प्रभारी द्वारा सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गयी - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, February 26, 2025

स्वास्थ्य प्रभारी द्वारा सफाई व्यवस्था की समीक्षा की गयी


आज भास्कर,जबलपुर। आज दिनांक 25 फरवरी 2025 को महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के निर्देशानुसार एम.आई.सी. सदस्य श्रीमती रजनी कैलाश साहू द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान को देखते हुए प्रातः क़ालीन उत्तम सफ़ाई व्यवस्था रखने एवं सफाई संरक्षकों की उपस्थिति सुबह निर्धारित समय पर सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि रात्रि कालीन में भी श्रमिकों को लगाकर बाजार क्षेत्रों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी साफ सफाई उत्तम रखें तथा कचरा उठाकर सफ़ाई व्यवस्था रखने के स्वास्थ्य प्रभारी श्रीमती साहू द्वारा निर्देश दिये गये।

बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक स्वास्थ्य स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र राज, अर्जुन यादव, पोला राव आदि उपस्थित रहे।