
आज भास्कर,जबलपुर : शीहान मोहम्मद नफीस सर (चीफ आफ शीतोरियो स्टाईल, चीफ डायरेक्टर एंड चीफ एग्जामनर, ब्लैक बैल्ट 6डिग्री), श्री करतार सिंह भटीजा (अध्यक्ष सिंधी धर्मशाला घंटाघर जबलपुर), श्री विवेक अवस्थी जी (सेक्रेटरी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी), की उपस्थिति में, नफीस सर के निर्देशानुसार, मार्गदर्शन में के.अनिरूद्धा (ब्लैक बैल्ट फस्ट डिग्री जुनियर शीतोरियो स्टाईल्स) कता एंड कूमिते मे गोल्ड मेडल जीतकर संस्कारधानी जबलपुर में आयोजित प्रथम नर्मदा ओपन कराटे चैम्पियनशिप के ओपनिंग सैरेमनी मे 6 टाईल्स फायर ब्रैकिंग करके अपने गुरु नफीस सर , संस्कारधानी जबलपुर का नाम गौरवान्वित कर दिया है।