
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का हुआ सीधा प्रसारण
- सी.एम. राइस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आधारताल में बच्चों के साथ महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने देखा लाइव प्रसारण
- लाइव प्रसारण उपरांत महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने की घोषण
- 12वीं के 111 छात्र-छात्राओं को कराएगें डुमना नेचर पार्क का भ्रमण और भोज
- सी.एम. राईज स्कूल अधारताल के 12वीं के मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को कराई जायेगी हवाई यात्रा
आज भास्कर/जबलपुर। सी.एम. राइस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आधारताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा देखा गया। सुबह 11ः00 बजे यह कार्यक्रम शुरू हुआ। बच्चों में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह था। प्रधानमंत्री द्वारा दिए जा रहे हैं एग्जाम से पहले के मंत्र को छात्र सुनना चाहते थे। प्रधानमंत्री ने देशभर के 10वीं और 12वीं के छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से संवाद किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने छात्रों को परीक्षा में बेहतर करने के कई टिप्स दिए। जिम खुद पर चीज कैसे अप्लाई करें, डिप्रेशन से बचने के उपाय, फैलियर से बचने के उपाय के अलावा हैंडराइटिंग को बेहतर बनाना और परीक्षा से पहले तनाव मुक्त करने के बारे में बताया। विद्यालय में मौजूद बोर्ड व अन्य कक्षाओं के छात्रों ने कार्यक्रम को गंभीरता पूर्वक सुना। इस दौरान 100 से ज्यादा छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक और प्राचार्य भी मौजूद रहे। परीक्षा पे चर्चा के तहत पिछले कई दिनों से कार्यक्रम चल रहे हैं। जिसके अंतर्गत 23 जनवरी को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता आदि कई तरह के कार्यक्रम हुए। अंत में प्रधानमंत्री के संवाद को गोड्डा के छात्रों के साथ पूरे देश ने सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का हुआ सीधा प्रसारण।
लाइव प्रसारण के उपरांत महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने घोषणा की कि 12वीं के 111 छात्र-छात्राओं को डुमना नेचर पार्क का भ्रमण कराया जायेगा और उन्हें परिवार के साथ भोज भी कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सी.एम. राईज स्कूल अधारताल के 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएॅं जो मेरिट में आयेगें उन्हें हवाई यात्रा भी कराई जायेगी। लाइव प्रसारण के समय सी एम राइस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आधारताल के प्राचार्य प्रकाश पालीवाल, उप प्राचार्य श्रीमती अविता सिंह, शिक्षक के.के. पांडेय, नसीम खान, अवध नारायण मिश्रा, एस.डी. पांडे, संजय साहू, श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, चंद्रेश तिवारी, गिरीश कांत मिश्रा एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए आदि उपस्थित रहे।