
- रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर
प्रयागराज में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, जनता की आवाज फाउण्डेशन एवं वैश्विक हिन्दी सम्मेलन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ज्ञान महाकुम्भ में के तृतीय दिवस विष्वविद्यालय के माननीय कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा को अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया है।
कुलगुरु प्रो. वर्मा जी ने बताया कि इस तीन दिवसीय ज्ञान महाकुम्भ में देश के चयनित विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रथम दिवस अकादमिक उपलब्धियों तथा नवाचारों की गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण दिया गया। इसी तारतम्य में कुलगुरु प्रो. वर्मा जी द्वारा द्वितीय दिवस में विश्वविद्यालय के ध्येय वाक्य समय पर परीक्षा एवं समय पर परिणाम को चरितार्थ करते हुए सत्र 2023-24 में विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा समाप्ति के दिन ही घोषित किए गए 05 परीक्षा परिणामों एवं परीक्षा समाप्ति के दूसरे दिन घोषित किए गए 03 परीक्षा परिणामों की जानकारी दी। साथ ही वर्तमान सत्र 2024-25 में विश्वविद्यालय की एम.काम. एवं एम.ए. की परीक्षाओं के परिणाम परीक्षा समाप्ति के 8 एवं 12 दिवसों में घोषित किए जाने की भी जानकारी दी।
आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत कौशल विकास संस्थान द्वारा निर्मित अंगवस्त्रों का उपयोग अतिथियों के सत्कार में किए जाने से विश्वविद्यालय की आर्थिक बचत की जानकारी दी गई। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ‘‘निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण’’ कार्यक्रमों का आयोजन कर लगभग 110 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया तथा विद्यार्थियों के लिए ‘‘बल्ब/ट्यूबलाइट एल.ई.डी., सोलर पैनल रिपेयरिंग प्रशिक्षण‘‘ ‘‘बाँस की खेती प्रशिक्षण’’ कार्यक्रम आयोजित किये गये ताकि वे अपना स्वयं का रोेजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकें। विश्वविद्यालय द्वारा शासन के निर्देश के परिपालन में प्रदेश में सर्वप्रथम राजभाषा अधिकारी की नियुक्ति की गई थी। विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद् की बैठक में दासता के प्रतीक ‘इंडिया’ के स्थान पर ‘भारत’ प्रयोग करने का निर्णय लिया गया।
तीन दिवसीय ज्ञान महाकुम्भ में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन करने के पश्चात् उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए अन्य संस्थानों के लिए परीक्षा परिणाम, आर्थिक बचत एवं नवाचार के प्रयोग अनुकरणीय बताया गया।
इस प्रकार सभी प्रयोजनों के लिए और सभी भाषाओं में ‘भारत’ नाम को अपनाने तथा दासता के प्रतीक ‘इंडिया’ नाम का प्रयोग न करने के कार्यपरिषद् की बैठक में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय के लिए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर को सम्मानित किया गया है। मान. कुलगुरु प्रो. वर्मा जी ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय के लिए उन्हें यह ‘अभिनंदन पत्र डॉ. अतुल कोठारी (राष्ट्रीय सचिव, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास), श्री सुन्दरलाल बोथरा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनता की आवाज फाउण्डेशन) एवं डॉ. मोतीलाल गुप्ता (निदेशक, वैश्विक हिन्दी सम्मेलन) के द्वारा प्रदान किया गया, जो निश्चय ही समस्त विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरव का विषय है।