
आज भास्कर/इंदौर: इंदौर में प्रेम त्रिकोण में एक युवक की जान चली गई। युवक शादीशुदा महिला से प्यार करता था, लेकिन प्रेमिका ने उससे बात करना बंद कर दिया था। जब युवक उस पर ज्यादा दबाव बनाने लगा तो महिला ने अपने दूसरे प्रेमी से कहकर उसकी हत्या करवा दी। घटना द्वारकापुरी इलाके की है। यहां एक मैरिज गार्डन के पास एरोड्रम क्षेत्र निवासी नीलेश अटूट गंभीर रूप से घायल मिला। उसके शरीर पर गहरे जख्म थे। उसे लहूलुहान हालत में देखकर कुछ लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि नीलेश का द्वारकापुरी क्षेत्र की एक महिला से प्रेम संबंध था।
महिला नीलेश से संबंध नहीं रखना चाहती थी और उसने बात करना बंद कर दिया था, लेकिन नीलेश उसे बार-बार फोन करता रहा। इससे परेशान होकर महिला ने अपने दूसरे प्रेमी पवन से नीलेश को सबक सिखाने के लिए कहा। पवन ने नीलेश को प्रताप नगर के पास बुलाया। वहां पवन अपने दो दोस्तों के साथ उसका इंतजार कर रहा था। तीनों ने नीलेश की पिटाई कर दी। जब वह मरणासन्न अवस्था में पहुंचा तो पवन ने अपनी बहन को फोन करके पवन को ले जाने को कहा।