मेरा जबलपुर : डॉ मन्तोष भट्टाचार्य - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, February 12, 2025

मेरा जबलपुर : डॉ मन्तोष भट्टाचार्य


********* मेरा जबलपुर **********

======================

चिराग लेकर दिन में कोई ढूंढे 

नहीं मिलेगा ऐसा जबलपुर 

मेरा जबलपुर मेरा जबलपुर 

कहीं झांक रही गिट्टी सड़कों से 

धूल और गड्ढे इसकी शान ।

दुर्घटना से घायल होवे 

या फिर निकले किसी की जान ।

बेशर्मी की चादर तान 

सोता प्रशासन बंद है कान ।

चिराग लेकर दिन में कोई ढूंढे - -


जब जी चाहे खोदें सड़कें 

जनता चाहे कितना भी भड़के 

रातोंरात खुद जाता है गड्ढा 

भले ही टूटे किसी का हड्डा 

चाहे कहीं भी बनाते ब्रेकर 

नेता जी का हरदम फेवर ।

चिराग लेकर दिन में कोई ढूंढे - - - 


कहीं पे दिन भर पानी बहता 

फुर्सत नहीं कोई किसी से कहता 

दिन भर खंभे में बिजली जलती 

काहे किसी को ये बात न खलती ?

गर प्रयास करना जो चाहे 

इन फिजूल खर्चों को बंद 

कानाफूसी होती है पीछे 

क्यों करता है बे ये सब दंदफंद ?

चिराग लेकर दिन में कोई ढूंढे - - - 

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::


डॉ मन्तोष भट्टाचार्य
मदर टेरेसा नगर
जबलपुर ( म.प्र )