आज भास्कर\जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार राजस्व वसूली अभियान को गति प्रदान करने अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह के द्वारा संभाग क्रमांक 3 रामपुर एवं 4 गोरखपुर के राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली गई। समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह ने सभी राजस्व निरीक्षकों, सहायक राजस्व निरीक्षकों, नोटिस सर्वरों को वसूली कार्य को प्राथमिकता के साथ करने दिये सख्त निर्देश। उन्होंने कहा कि सभी बकायादारों को 173 एवं 174 के नोटिस जारी करने भी दिये निर्देश। उन्होंने कहा कि वसूली कार्य में जो भी समस्याएॅं आ रहीं हैं उन्हे त्वरित आपसी समन्वय बनाकर दूर करें और फील्ड में रहकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि आगामी सप्ताह में फिर समीक्षा होगी, जिसमें सभी राजस्व निरीक्षक की परफॉरमेंस देखी जायेगी जिनका ख़राब प्रदर्शन रहेगा उन पर कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा बैठक में संभाग क्रमांक 3 एवं 4 के राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक, नोटिस सर्वर आदि उपस्थित रहे।