आज भास्कर, मध्यप्रदेश,ग्वालियर: पनगर ग्वालियर स्थित राय कॉलोनी में रहने वाली 88 साल की वृद्धा कमला देवी कोष्ठा को उनके ही कलयुगी बेटों, प्रेम नारायण और लालचंद ने गला घोंटकर बेदर्दी से मार डाला था। यह पाप भी इसलिए किया, ताकि बुढ़ापे में चलने फिरने में लाचार मां की देखभाल न करनी पड़े। दिल दहला देने वाली हत्या की इस वारदात का पर्दाफाश होने के बाद ग्वालियर थाना पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 12.30 बजे मुकदमा दर्ज कर लिया। बेटों की गिरफ्तारी के लिए टीम लग गई हैं।
आज भास्कर, मध्यप्रदेश,ग्वालियर: पनगर ग्वालियर स्थित राय कॉलोनी में रहने वाली 88 साल की वृद्धा कमला देवी कोष्ठा को उनके ही कलयुगी बेटों, प्रेम नारायण और लालचंद ने गला घोंटकर बेदर्दी से मार डाला था। यह पाप भी इसलिए किया, ताकि बुढ़ापे में चलने फिरने में लाचार मां की देखभाल न करनी पड़े। दिल दहला देने वाली हत्या की इस वारदात का पर्दाफाश होने के बाद ग्वालियर थाना पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 12.30 बजे मुकदमा दर्ज कर लिया। बेटों की गिरफ्तारी के लिए टीम लग गई हैं।