Jabalpur News: शहर की तस्वीर बदलने निगमायुक्त प्रीति यादव के प्रयास तेज - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, December 5, 2024

Jabalpur News: शहर की तस्वीर बदलने निगमायुक्त प्रीति यादव के प्रयास तेज

  • शहर को सुन्दर रखने निगमायुक्त द्वारा पेंटिंग और धुलाई के साथ-साथ फुटपाथ, डिवाईडरों एवं सड़कों की मशीनरी संसाधनों से कराई जा रही है सफाई
  • वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए डिफागर मशीन का भी किया जा रहा है विशेष उपयोग
  • खुले में पेसाब करने, कचरा परिवहन करने, मास-मछली विक्रय करने, एवं पॉलीथिन का विक्रय करने वालों के विरूद्ध की जा रही युद्ध स्तर पर चलानी कार्यवाही

आज भास्कर,जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव द्वारा लगातार शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ-साथ वायु गुणवत्ता में सुधाए आए इसके लिए प्रयास तेज कर दिये हैं। निगमायुक्त श्रीमती यादव द्वारा शहर को सुन्दर, साफ और स्वच्छ रखने के लिए पेंटिंग धुलाई के साथ-साथ फुटपाथ, डिवाईडरों एवं सड़कों की मशीनरी संसाधनों से साफ-सफाई कराई जा रही है एवं शहर की वायु गुणवत्ता उत्तम रहे इसके लिए डीफागर मशीन का उपयोग भी विशेष रूप से किया जा रहा है।

निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार उपायुक्त एवं स्वच्छ भारत मिशन के नोडल संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जयसवाल द्वारा सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक, सुपरवाईजर, कर्मचारी प्रातः से ही फ़ील्ड पर उतरकर कमर कस ली है, जिसके तहत आज योजना अनुसार सभी जोन अंतर्गत शहर के मुख्य मार्गो में फुटपाथों की धुलाई का कार्य किया गया। फुटपाथों की धुलाई कार्य के लिये मुख्यालय स्तर पर 8 बड़ी जेड मशीन एवं जोन स्तर से 16 जेड कुल 24 मशीनों से फुटपाथ धुलाई के लिए लगायी गई। इसके साथ-साथ डिवाइडर सफ़ाई कार्य के लिए 6 रोड़ स्वीपिंग मशीन भी शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों में लगायी गई। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए अभी से ही निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव द्वारा उत्तम सफ़ाई को लेकर लगातार फ़ील्ड स्टाफ़ को प्रेरित कर सफ़ाई अच्छे प्रयास किये जा रहे है। जहां एक तरफ़ पेंटिंग धुलाई का कार्य तो दूसरी तरफ़ फुटपाथ धुलाई के साथ-साथ डिवाइडर सफ़ाई का कार्य मैकेनाइज्ड स्वीपिंग के साथ-साथ सफ़ाई मित्रों की मदद से सभी जगह उत्तम सफ़ाई कार्य करवाया जा रहा है। आज सुबह से ही वायु गुणवत्ता लेवल को कम करने के प्रयासों से शहर को धूल मुक्त करने विभिन्न स्थलों में डिफ़ोगर मशीन से जिसमें रामपुर, मालवीय चौक, सोहागी, सिविल लाइन के साथ एम.आर. 4 रोड़ में डिफ़ोगर चलवाकर एयर क्वालिटी को मेन्टेन किया जा रहा है साथ ही शहर के विभिन्न स्थलों में सहायक सहायक स्वास्थ्य अधिकारियो ने टीम वर्क करके आई.एस.बी.टी. में खुले में पेसाब करने वालों के ख़लिफ़ 10 चालान, खुले में कचरा परिवहन करने वाले 10 डम्फर चालको, खुले में मास-मछली विक्रय करने वालों, एवं पॉलीथिन का विक्रय करने वाले दुकानदार आदि के ख़लिफ़ युद्ध स्तर पर चलानी कार्यवाही करते हुए 100 चालान काटे गए और 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। कार्यवाही के समय सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सुनील गुजराती, अनिल बारी, अर्जुन यादव, धर्मेंद्र राज, पोला राव एवं सभी जोनों के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक, सुपरवाईजर आदि उपस्थित रहे।