- निगमायुक्त द्वारा वायु प्रदूषण को रोकने नवाचार करते हुए ठंड के प्रभाव से निराश्रितों को बचने के लिए अलाव की जगह इलेक्ट्रिक हीटर की कराई व्यवस्था
- स्वच्छ वायु को उत्तम रखने अलाव की जगह अन्य वैकल्पिक संसाधनों का उपयोग करने रेलवे प्रशासन को निगमायुक्त श्रीमती यादव ने लिखा पत्र
- खुले आसमान के नीचे फुटपाथ पर सोने वाले निराश्रितों को रैनबसेरों में पहुॅंचाने निगमायुक्त ने किया भ्रमण दल गठित
आज भास्कर,जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने शहर में ठंड के प्रकोप को देखते हुए मानवीय पहल शुरू की है। निगमायुक्त श्रीमती यादव ने निराश्रितों की चिन्ता करते हुए उनके लिए सभी आश्रय स्थलों में अलाव की जगह इलेक्ट्रिक हीटर की व्यवस्था कराई है इसके साथ-साथ शहर की वायु गुणवत्ता उत्तम रहे और सही संसाधनों का उपयोग हो इसके लिए भी निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने रेलवे प्रशासन को पत्र लिखकर जनहित में अनुरोध किया है।
निगमायुक्त श्रीमती यादव ने बताया कि शहर में नगर निगम द्वारा संचालित हो रहे 09 आश्रय स्थलों में शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम सीमा अंतर्गत फुटपाथ पर रह रहे निराश्रित लोगो को आश्रय स्थल (रैनबसेरा) में शिफ्ट करने हेतु भ्रमण दल गठित किया गया है। भ्रमण दल द्वारा रात्रि कालीन सर्वे कार्य से शहर के विभिन्न स्थानों से निराश्रित लोगो को निकटतम आश्रय स्थल में विस्थापित किया जाता है। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष में प्रतयेक आश्रय स्थलों में रूकने वाले हितग्राहियों को ठंड से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था की गई थी, उसी प्रकार इस वर्ष भी दिन प्रतिदिन तापमान में गिरावट तथा वायु प्रदूषण को संज्ञान में रखते हुए आश्रय स्थलों में ठहरने वाले वाले निराश्रित लोगो को ठंड के प्रभाव से बचाव हेतु अलाव के वैकल्पिक रूप में नवाचार करते हुए हीटर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, साथ ही नगर निगम द्वारा चलाई जा रही मुहीम के अनुसार ही पश्चिम मध्य रेलवे जिला जबलपुर को भी वायु की गुणवत्ता को स्वच्छ बनाए रखने एवं वायु प्रदूषण रोकने के प्रयास हेतु अलाव के स्थान पर अन्य संसाधनों का उपयोग करने हेतु निवेदन भी किया गया है जिससे की रेलवे स्टेशन के बाहर रह रहे निराश्रित लोगो को भी ठंड के प्रकोप से बचाया जा सके।