आज भास्कर,जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के आदेशानुसार शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। शहर में जहॉं-जहॉं भी अतिक्रमण हुए हैं और यातायात बाधित हो रहा है इस बात को दृष्टिगत रखते हुए लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिक्रमण शाखा के अधिकारियों एवं सभी दल प्रभारियों के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज भी की गयी। इस संबंध में सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कि आज उखरी तिराहा से अहिंसा चौक तक, सुपरमार्केट से लार्डगंज थाने के सामने, गंजीपुरा मार्केट, तुलाराम चौक होते हुए बड़ा फवारा तक कार्रवाई करते हुए 8 ठेले जप्त किये गए। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा यातायात में बाधा उत्पन्न की जाती है तो दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के समय थाना प्रभारी लार्डगंज तथा अतिक्रमण दल प्रभारी बृज किशोर तिवारी, जे. प्रवीण, राममूर्ति, विनय चौबे, पी. रामा राव, दुर्गा राव, रेड जोन प्रभारी अंकित पारस आदि उपस्थित रहे।
Wednesday, December 4, 2024
Jabalpur News: अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी, आज भी किये गए ठेले टपरे जप्त
आज भास्कर,जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के आदेशानुसार शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। शहर में जहॉं-जहॉं भी अतिक्रमण हुए हैं और यातायात बाधित हो रहा है इस बात को दृष्टिगत रखते हुए लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिक्रमण शाखा के अधिकारियों एवं सभी दल प्रभारियों के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज भी की गयी। इस संबंध में सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कि आज उखरी तिराहा से अहिंसा चौक तक, सुपरमार्केट से लार्डगंज थाने के सामने, गंजीपुरा मार्केट, तुलाराम चौक होते हुए बड़ा फवारा तक कार्रवाई करते हुए 8 ठेले जप्त किये गए। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा यातायात में बाधा उत्पन्न की जाती है तो दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के समय थाना प्रभारी लार्डगंज तथा अतिक्रमण दल प्रभारी बृज किशोर तिवारी, जे. प्रवीण, राममूर्ति, विनय चौबे, पी. रामा राव, दुर्गा राव, रेड जोन प्रभारी अंकित पारस आदि उपस्थित रहे।
हमारे बारे में
आज भास्कर एक हिंदी समाचार पोर्टल है, जो विभिन्न क्षेत्रों से ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरें प्रदान करता है। आज भास्कर विश्वसनीय और विशेष रूप से स्थानीय और राष्ट्रीय खबरों को प्राथमिकता देती है।