आज भास्कर, जबलपुर : 26 नबंवर, को नवीन विशवकर्मा ( प्रदेश में संगठन निर्माणकर्ता आम आदमी पार्टी के लिए, एवं ए ग्रेट इंटरनेशनल इंडियन कराटे एकाडमी) के अध्यक्ष पद पर सुशोभित, नवीन ने जिला जबलपुर के बरगी मे ब्रूस ली मार्शल आर्ट कराटे एकाडमी .खोली, प्रदेश के मास्टर शाबिर अंसारी* ब्लैक बेल्ट 5th डिग्री , हेड चीफ इंस्पेक्टर एग्जामनर, शीतोकान शीतो रियो स्टाईलिश कराटे मास्टर) अपनी हुनर बरगी के बच्चों को कराटे सिखा रहे है,। मास्टर शाबिर, कुछ बच्चों को लेकर आगामी नेशनल टूर्नामेंट में कानपुर जा रहे है।
14 दिसंबर, शनिवार को जबलपुर बरगी कराटे एकाडमी के
सैंशीई देवराज सिंह राजावत(जरनल सेक्रेटरी, चीफ टेक्निकल डायरेक्टर, एंड इस्टेकटर ब्लैक बेल्ट 4th डिग्री, डान जापान शीतो रियो कराटे डो) की अगुवाई में जबलपुर, भोपाल, उज्जैन के बच्चों की एक टीम नेशनल टूर्नामेंट के लिए कानपूर के लिए मिस. पूजा चौहान( फस्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट-शीतोकान शीतो डो) के साथ 13 दिसंबर को कानपुर के लिये नवीन विशवकर्मा की संरक्षण में जबलपुर से रवाना होगी।नवीन ने बताया
2nd ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024 -आगामी 14 दिसंबर को कानपुर में आयोजित होगी, इसमें हमारी एकाडमी से तकरीबन 20 बच्चों की टीम कानपुर जा रही हैं हम हमारे सभी बच्चों की सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते है, बच्चों के नाम है।
मोहम्मद ईमरान-36 वर्षीय ब्लैक बेल्ट,के. अनिरूद्वा-10 वर्षीय- ब्लैक बेल्ट, अरशद अंसारी-20 वर्षीय, जियाउल हसन- 26वर्षीय, अर्थव यादव-8 वर्षीय, कनिष्क भानोतिया- 11वर्षीय, यश कुशवाहा-10 वर्षीय, लक्ष्य पुरी- 11 वर्षीय, मोहम्मद हमजा-15 वर्षीय, उमर हसन- 12वर्षीय, सामीक्षा -14 वर्षीय, जयेश 12 वर्षीय, नुपूर- 14 वर्षीय, अन्नया चावडे-10वर्षीय, आयुष चौधरी- 10वर्षीय, अंषुमान विशवकर्मा-12 वर्षीय, खुशी परमार -12वर्षीय, हम सभी बच्चों के भविष्य की मंगल कामना करते हैं।
मोहम्मद ईमरान-36 वर्षीय ब्लैक बेल्ट,के. अनिरूद्वा-10 वर्षीय- ब्लैक बेल्ट, अरशद अंसारी-20 वर्षीय, जियाउल हसन- 26वर्षीय, अर्थव यादव-8 वर्षीय, कनिष्क भानोतिया- 11वर्षीय, यश कुशवाहा-10 वर्षीय, लक्ष्य पुरी- 11 वर्षीय, मोहम्मद हमजा-15 वर्षीय, उमर हसन- 12वर्षीय, सामीक्षा -14 वर्षीय, जयेश 12 वर्षीय, नुपूर- 14 वर्षीय, अन्नया चावडे-10वर्षीय, आयुष चौधरी- 10वर्षीय, अंषुमान विशवकर्मा-12 वर्षीय, खुशी परमार -12वर्षीय, हम सभी बच्चों के भविष्य की मंगल कामना करते हैं।
देवराज सिंह ने बताया-
आगामी कानपुर मे ओपन नेशनल टूर्नामेंट के लिए बच्चों ने कडी मेहनत की है, हम हमारी एकाडमी से बच्चों को लेकर टूर्नामेंट में जा रहे है , कानपुर में डैगन मार्शल आर्ट ऐसोसिएशन के द्बारा आयोजित टूर्नामेंट में प्रदेश के लिए हमारे बच्चे प्रदेश का नाम गौरवान्वित करें, ऐसी हमारी मंगल कामनाएं है।
मास्टर शाबिर ने बताया
मास्टर शाबिर ने कहा हमारी टीम एवं बच्चों की मेहनत से बच्चे काफी हद तक कराटे की विभिन्न कलाओं में पारंगत हो गए है, बच्चों की मेहनत से हम अंचभित रहते हैं, कानपुर में प्रदेश का नाम बच्चे रोशन करेंगे।
पूजा चौहान के मुताबिक़-
मै कुछ समय पूर्व इदौर टूर्नामेंट में चीफ इंटेक्टर की भूमिका निभा चुकी हूं, एवं सर अंसारी, सर नवीन के आग्रह पर कानपुर टूर्नामेंट में बच्चों की टीम लेकर हम जा रहे है, भगवान से प्रार्थना है, हम कानपुर फतेह करें।