
हीरानगर मार्ग पर गुरुवार रात 100 से ज्यादा की स्पीड से एक स्कार्पियों बिजली पोल से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी की स्पीड बहुत तेज थी। पोल से टक्कराने के बाद एयरबेग खुल गए और सीट व बोनट के बीच दो युवक लहुलूहान हालत में फंसे थे। टक्कर के कारण गाड़ी के गेट नहीं खुल पा रहे थे तो दोनों को गेट की खिड़की के शीशे तोड़कर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवकों ने काफी शराब पी रखी और बहुत तेज गाड़ी चल रहे थे। दीपावाली त्यौहार के कारण भीड़ कम थी। नहीं तो स्कार्पियों की चपेट में दूसरे वाहन चालक भी आ सकते थे। पुलिस ने रात को क्रेन की मदद से सड़क से गाड़ी को हटवाया।