मोदी की तरह ट्रंप ने भी अपनाया मैं भी चौकीदार वाला फार्मूला - Aajbhaskar

खबरे

Friday, November 1, 2024

मोदी की तरह ट्रंप ने भी अपनाया मैं भी चौकीदार वाला फार्मूला


वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव अब अपने चरम पर पहुंच गया है, यहां 5 नवंबर को मतदान होना है। इस बार अमेरिकी चुनाव में भारतीय राजनीति की झलक भी देखने को मिली है, खासकर डोनाल्ड ट्रंप के एक नए चुनावी रणनीति तो भारतीय ही नजर आ रही है। दरअसल ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2019 के लोकसभा चुनाव में अपनाए गए ‘मैं भी चौकीदार’ फॉर्मूले को अपनाया है।

दरअसल बाइडन ने हाल ही में ट्रंप समर्थकों की तुलना कचरे से कर दी थी, जिसके बाद ट्रंप ने इसे अपना चुनावी अभियान बना डाला। यहां बताते चलें कि बाइडन ने एक मजाकिया टिप्पणी के तौर पर कहा था, मैं जो कचरा वहां तैरता हुआ देख रहा हूं, वह उनके समर्थक हैं। बस फिर क्या था डोनाल्ड ट्रंप ने इसे अपनी चुनावी रणनीति का हिस्सा बना लिया और बखूबी भुनाया है।


खास बात तो यह है कि गुरुवार को, ट्रंप विस्कॉन्सिन के ग्रीनबे में एक कचरे के ट्रक की सवारी करते नजर आए। यहां उन्होंने कहा, कि आपको मेरा कचरा ट्रक कैसा लगा? यह ट्रक कमला हैरिस और जो बाइडेन के सम्मान में है। ट्रंप के इस कचरा अभियान का अनुसरण रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी ने भी उसी अंदाज में किया। उन्होंने भी कचरा उठाने का स्टंट किया और अपने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, हम कचरा नहीं हैं, हम कचरा बाहर निकालने वाले हैं।